दो कंपनी की 5 बसे जलकर हुई खाक उड़ गया धुआं धुर एक ही जगह में 5 महीनो से खड़ी थी

◆कृष्णकुमार सोंधिया◆
अनूपपुर● – मध्यप्रदेश के अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जामुड़ी तिराहे के पास खाली जगह पर 5 महीने से खड़ी 5 बसों में आग लग गई. जिस कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है. खड़ी 5 बसों में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पांचो बसें जलकर खाक हो गई. जिसकी शिकायत बस के संरक्षक ने थाने में की है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है कि बसों में आग किन परिस्थितियों में लगी या फिर किसी ने लगाई है.
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जामुड़ी में खड़ी 4 आदर्श और एक कृष्णा बस सर्विस कंपनी की बस क्रमांक MP 17 P 0199, UP 70 AT 4184, MP 18 P 0224, MP 65 P 0156, CG 10 G 365 की सभी बसें 5 महीने से खड़ी थी. जिनमें अचानक आग लग गई और देखते ही देखते सभी 5 बसें जलकर खाक हो गई. जिससे कई लाखों का नुकसान हुआ है.
हालांकि बस में किस कारण से आग लगी है, इसका पता नहीं लग सका है