खास खबर
सावन सोमवार के दूसरे सोमवार को शिवजी का फल फ्रूट द्वारा सिंगार किया गया

●यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर●
कांकेर■ सावन माह के दूसरे सोमवार को ऊपर-नीचे रोड स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर में भगवान शिव का फलों से सिंगार किया गया मंदिर में सुबह से ही दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा जो देर रात तक चलता रहा शहर के अलावा गांव के आसपास के लोग श्रद्धालु भक्तगण दर्शन पूजन के लिए आते रहे शाम 7:00 बजे महा आरती के बाद हलवे का प्रसाद भक्तजनों को दिया गया शाम 7:00 बजे महा आरती के समय भक्तों की भारी भीड़ रही।