खास खबर
डी.ए.वी.मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में हरेली त्यौहार मनाया गया

●डमरू कश्यप●
बस्तर■ डी.ए. वी .मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल (करमरी)में शनिवार को हरेली त्यौहार मनाया गया ,जिसमे सभी बच्चों ने गमले में पौधे लगा कर लाए एवम् कक्षा 1से कक्षा 8 तक के बच्चों की कहानी वाचन और कविता वाचन प्रतियोगिता रखी गई ,जिसमे बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और प्यारी –प्यारी कविताएं एवम् नैतिक शिक्षा पर आधारित कहानियों का वचन किया। कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के बच्चों की अनुच्छेद लेखन प्रतियोगिता कराई गई जिसका विषय था ‘मेरे जीवन का लक्ष्य’ ।