अंजनेश्वर मंदिर से निकली कावड़ यात्रा/मिथिला समाज द्वारा निकाली गई कावड़ यात्रा।लक्ष्मी नारायण मंदिर से निकाली गई भूतेश्वर महादेव की पालकी यात्रा का स्वागत किया भाजपा नगर मंडल ने शिव भक्तों पर की पुष्प वर्षा
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा किया गया कावड़ियों का स्वागत
●डमरू कश्यप●
जगदलपुर■ सावन के पवित्र माह के दूसरे सोमवार को नगर पूरा भक्ति मय रहा! कावड़ यात्रा विभिन्न समाज धार्मिक संगठनों के द्वारा आयोजित किया जाता रहा। आपको बता दें भाजपा नगर मंडल जगदलपुर के द्वारा कुम्हारपारा स्थित अंजनेश्वर हनुमान मंदिर से निकली कावड़ यात्रा और मिथिला समाज द्वारा निकाली गई कावड़ यात्रा का स्वागत अलग-अलग समय पर स्टेट बैंक चौक मे कांवड़ियों और श्रद्धालुओं के ऊपर में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, इसके साथ ही भूतेश्वर महादेव की पालकी यात्रा लक्ष्मी नारायण मंदिर से आयोजकों ने निकाली थी,भूतेश्वर महादेव की पालकी यात्रा का स्वागत भी नगर मंडल ने महावीर चौक मे पुष्प वर्षा कर किया और नगर मंडल के साथियों ने इस पालकी यात्रा के सहभागी बन पुण्य का लाभ भी लिया.
वहीं प्रदेश महामंत्री किरण देव एवं नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं सहित कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
हाथों में जल से भरी कावड़ और मुख पर बोल बम का उद्घोष। भगवा ध्वज से सजे मार्ग मे भगवा वेश धारियों पर विभिन्न मंचों से होती फूलों की वर्षा। यह दृश्य जगदलपुर के विभिन्न चौक चौराहे पर देखने को मिली।
प्रदेश महामंत्री किरण देव ने कहा कावड़ियों का सेवा करना सौभाग्य की बात है। कावड़ यात्रा से बस्तर जिले का वातावरण शिव मय हो गया है।
नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कावड़ लेकर लौट रहे कावड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। कावड़ियों की महादेव के प्रति श्रद्धा प्रेरणादाई है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह,महामंत्री संग्राम सिंह राणा, उपाध्यक्ष आशुतोष पाल, नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे, सहित वरिष्ठ भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।