खास खबर

नगर के अबुल हसन खान के पुत्र मेनुल हसन का हुआ निधन कल किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

●आशीष साहू●

सूरजपुर■ सूरजपुर नगर के मस्जिद पारा निवासी अबुल हसन ड्राइवर के साहबजादे मेनुल हसन उर्फ मोनु जो कई दिनों से अस्वस्थ चल रहा था आज दोपहर 3:00 बजे इंतकाल हो गया है जिसके जनाजे की नमाज कल दिन मंगलवार सुबह 11:00 बजे सूरजपुर कब्रिस्तान में अदा की जाएगी मैनुल हसन कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे जिन्होंने आज दोपहर 3:00 बजे अंतिम सांसे ली कल सुबह 11:00 बजे सूरजपुर कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button