विश्रामपुर थाना पुलिसकर्मी रामनिवास तिवारी की गुंडागर्दी चरम सीमा पर!

●आशीष साहू●
सूरजपुर■ सूरजपुर जिला बिश्रामपुर थाना अंतर्गत शिवनंदनपुर का मामला सामने आया है जहां एक पुलिसकर्मी के द्वारा एक मासूम की बहुत बेरहमी से पिटाई कर दी गई!
अजीत कुमार जो कि बिश्रामपुर थाना अंतर्गत शिवनंदनपुर का रहने वाला है जो अपने रिश्तेदार को फोन लगाकर बस इतना ही पूछा था कि आपके बेटे का शादी हो गया इस बात को लेकर उनके बेटे ने फोन लगाकर अजीत कुमार को अपशब्द का प्रयोग करके गाली गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी भी देने लगा!
इतना होने के पश्चात अजीत कुमार उनके बार-बार फोन करने के बावजूद भी उनका फोन उठाना बंद कर दिया फिर आखरी में थक हार कर फोन उठाना पड़ा तो अजीत कुमार ने कहा की मैने ऐसा क्या कहा कि आप मुझे गाली गलौज कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं अगर मैंने कुछ गलत कहा हो तो आप थाने में शिकायत दर्ज करा दीजिए मैंने तो बस इतना ही पूछा कि बाबू का शादी हो गया इतनी सी बात को लेकर आप मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं!
इतने में उन्होंने अगले ही दिन 15/07/2022 को थाना बिश्रामपुर में शिकायत दर्ज करा दी!
विश्रामपुर थाना में कार्यरत राम निवास तिवारी जी ने अजीत कुमार को थाने बुलवाया और पुलिसकर्मी रामनिवास तिवारी के द्वारा अजीत कुमार के साथ मारपीट भी किया और उनसे ₹5000 की मांग की पुलिसकर्मी राम निवास तिवारी अजीत कुमार को इतना मारा की उनके गले की नस में परेशानी आ गई आखिर पुलिसकर्मी के द्वारा पीड़ित को क्यों मारा गया!