कोविड-19 का टीकाकरण करने गई टीम के साथ ग्राम पंचायत के एक पंच द्वारा गाली गलौज व टीकाकरण का विरोध किया गया हुआ अपराध दर्ज

●युगल किशोर साहू●
धमतरी■ कुरुद विकासखण्ड के भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा बी के ग्राम पंचायत भवन में बुधवार को केंद्र सरकार के मुहिम पर कलेक्टर के निर्देश पर कोरोना का टीकाकरण करने गई टीम के लोगों के साथ गाली गलौज करने व शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला सामने आया है| मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के.तुर्रे से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड-19 का टीकाकरण के दौरान ग्राम पंचायत सेमरा(बी) के आरोपित पंच नरेश साहू शराब पीकर नशे में धुत होकर वहां पहुंचा| और टीकाकरण टीम के विवेक साहू, मोनिका साहू एवं जानकी निषाद के साथ गाली गलौज किया और कोरोना टीकाकरण का विरोध किया गया टीम द्वारा मना करने पर मारने एवं ट्रांसफर करने की धमकी दिया गया व उनके शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया उच्च अधिकारियों कि निर्देशानुसार कोरोना टीकाकरण करने गई टीम के द्वारा थाना भखारा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया टीम से प्राप्त रिपोर्ट को थाना भखारा ने विवेचना में लेकर पंच नरेश साहू के खिलाफ गाली गलौज और शासकीय कार्य में बाधा डालने के लिए भा.द.वि की धारा 186,294,506 के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही किया गया|