खास खबर
देवगढ़ धाम पदयात्रा के लिए उमड़ा शिव भक्तों का भीड़!

●आशीष साहू●
सूरजपुर■ देवगढ़ धाम पदयात्रा के लिए उमड़ा शिव भक्तों का भीड़ सूरजपुर जिले के रेणुका नदी से जल भर के निकले शिव भक्तो का फौज देवगढ़ के लिए!
पिछले सालों कोरोनो काल के वजह से देवगढ़ धाम पदयात्रा बंद कर दिया गया था इस वर्ष देवगढ़ धाम पदयात्रा चालू होने से भक्तो में बहुत उत्साह देखने को मिला !
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देवगढ़ धाम पदयात्रा के लिए भक्तों का भीड़ उमड़ कर बड़ी उत्साह के साथ देवगढ़ धाम पदयात्रा में भाग लेने के लिए आए हुए है!
देवगढ़ धाम पदयात्रा में भाग लेने वाले भक्तों के लिए जगह जगह पर भंडारे की व्यवस्था और डॉक्टरों की व्यवस्था की गई है ताकि भक्तों को किसी भी तरह का असुविधा ना हो!
देवगढ़ धाम पदयात्रा में भाग लेने के लिए दूर-दूर से ग्रामवासी भी आए हुए हैं और उनकी सुविधा के लिए उत्तम व्यवस्था की गई है!