खास खबर

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने किया लखनपुरी के किराना दुकान एवं होटल का आकस्मिक निरीक्षण चांवल एवं रसोई गैस सिलेंडर को किया जप्त

●यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर●

कांकेर■   कांकेर खाद्य अधिकारी एवं खाद्य निरीक्षकांं सुश्री लता कोषमा, हस्तीना राणा एवं स्टॉफ के द्वारा आज चारामा विकासखण्ड के लखनपुरी के बस स्टैण्ड परिसर सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत प्राप्त चांवल को किराना दुकानों में बेचे जाने संबंधी प्राप्त शिकायत के आधार पर साईं ट्रेडर्स, राठी ट्रेडर्स, जय मॉ लक्ष्मी अन्न भण्डार लखनपुरी की जांच की गई। जांच के दौरान साईं ट्रेडर्स के संचालक ओमकार कुमार साहू के किराना दुकान एवं सह गोदाम की जांच की गई। जांच के समय खुले प्लास्टिक की 03 बोरियों में 1.20 क्विंटल चांवल पाया गया। निरीक्षण में उपस्थित निरीक्षक द्वारा जांच करने पर पाया गया कि उक्त चांवल में फोर्टिफाईड चांवल मिला हुआ है फोर्टिफाईड चांवल मात्र पीडीएस दुकानों के माध्यम से राशन कार्डधारियों को वितरण किया जा रहा है। स्पष्ट है कि दुकान संचालक द्वारा पीडीएस का चांवल को विक्रय के लिए अपने व्यवसायिक परिसर गोदाम में रखा गया था, जिसे जप्त किया गया, साथ ही जांच के समय जिला बालोद के ग्राम पंचायत खर्रा का प्राथमिकता राशन कार्ड जांच में दिया गया, जो संचालक की मां के नाम से जारी है, जिसे भी जप्त किया गया है जांच के दौरान घरेलू गैस सिलेण्डर के दुरूपयोग (व्यवसायिक उपयोग) करते शिव होटल लखनपुरी के संचालक प्रहलाद जैन द्वारा होटल संचालन में किया जा रहा था। जांच में पूरे प्रतिष्ठान में 03 नग घरेलू सिलेण्डर 14.2 किलोग्राम का जप्त कर मेसर्स अरौद एच.पी. गैस एजेंसी के सुपर्दगी में दिया गया हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button