अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद व बालगंगाधर तिलक को युवाओं ने किया नमन

●अमित दत्ता●
उमरिया■ जिले की युवा टीम उमरिया के द्वारा किरण कंप्यूटर इंस्टिट्यूट नौरोजाबाद परिसर में महान समाज सुधारक, विचारक और स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद जी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया।
किरण इंस्टीट्यूट के प्राचार्य विजय महोबिया ने तिलक का स्मरण करते हुए कहा कि उनके ओजस्वी और पुण्य विचार हमें सदैव राष्ट्र सेवा के लिए कर प्रेरित करते रहेंगे। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के अद्भुत शौर्य, त्याग और बलिदान के लिए भारतवासी सदैव उनके ऋणी रहेंगे।यूवा समाजसेवी हिमांशू तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि चंद्रशेखर आजाद कहते थे कि ”दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे.” एक वक्त था जब उनके इस नारे को हर युवा दोहराता था. चंद्रशेखर आजाद अंग्रेजों के खिलाफ भारतीय क्रांति के नायक रहे. उनके अंदर देशभक्ति का जज्बा मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के भाबरा (जो अब चंद्रशेखर आजाद नगर) से जागा था. आजाद ने इसी भूमि पर स्थित पुरानी गढ़ी क्षेत्र में बच्चों के साथ तीर चलाना सीखा था. इसी मिट्टी ने उन्हें आजाद बनाया था.
उन्होंने कहा कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी एक ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी थे जिनके राष्ट्रप्रेम व समर्पण को शब्दों में वर्णित नहीं किया जा सकता।
उन्होंने देशभर में सांस्कृतिक जनजागरण से जन-जन में राष्ट्रीयता की ज्योति प्रज्वलित कर स्वाधीनता आंदोलन को भारतीयता से जोड़ने का भगीरथ कार्य किया।इस अवसर पर इंस्टिट्यूट प्राचार्य वियज महोबिया,हिमांशू तिवारी, शनि यादव,ज्योति विश्वकर्मा, नरेश प्रजापती,कविता बर्मन,रेणु नामदेव,सना आफरीन,सना फलक,जूही बानो, पुष्पा साहू,निधि चौहान, अरुण यादव, अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।