खास खबर

भजियादंड में १३ वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत,ग्रामीणों की मदद से हिमांशु को निकालने मे हो गयी देर!

●आशीष मंडलेकर●
वारासिवनी■ रामपायली थाना अंतर्गत ग्राम भजियादंड में बुधवार को १३ वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जिसमें बताया जा रहा है कि बालक हिमांशु चौधरी अपने खेत गया हुआ था जहां से वह कीचड़ से भरे पैर को धुलने के लिए तालाब में गया था इस दौरान वह तालाब में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बारिश के आगमन के साथ ही किसानों का खेती किसानी का कार्य प्रारंभ हो गया है जिसके लिए वृहद स्तर पर किसान अपने खेतों में जुड़ चुके हैं।

इसी कड़ी में रमेश चौधरी भजियादण्ड निवासी के खेत में भी परहा लगाई का कार्य प्रारंभ था जहां पर उनका १३ वर्षीय बालक हिमांशु पिता रमेश चौधरी बुधवार की दोपहर करीब २.३० बजे वह अपने खेत में परहा कार्य कर रहे लोगों को देखने वह अपनी मॉ से मिलने के लिए गया हुआ था। जहां पर उसका पैर कीचड़ में भर जाने से वह अपनी मां को बोला कि खेत में बने हुए मीनाक्षी तालाब में वह अपना पैर धुलने जा रहा है। वह तालाब के लिए निकल गया जो तालाब के पास पहुंचा और पैर धूल रहा था तभी अचानक संतुलन अनियंत्रित होने से तालाब में गिर गया जिसे आसपास के किसानों के द्वारा देखा गया और हल्ला कर अन्य लोगों को बताया गया। जिस पर हिमांशु चौधरी की मॉ और खेत में कार्य कर रहे लोग भी दौड़ कर आये और तत्काल उन्होंने ग्रामीणों की मदद से तालाब में डूबे हुये हिमांशु को बाहर निकाला। परंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी क्योंकि हिमांशु की मौत हो गई थी जिसकी सूचना ग्रामीणों ने रामपायली पुलिस को दी जिस पर सहायक उप निरीक्षक विजय पाटिल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल व शव का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही कर शव को रामपायली पोस्टमार्टम हाउस लाया गया। जहां पर पोस्टमार्टम वह अन्य पंचनामा कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंप दिया गया वहीं पुलिस के द्वारा मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।
इनका कहना है
उक्त मामले में दूरभाष पर चर्चा में बताया कि थाने में सूचना मिली कि भजिया दंड में एक लड़का तालाब में डूब गया है जिस पर घटनास्थल पर पहुंचे तो १३ वर्षीय हिमांशु चौधरी की मौत हो चुकी थी। जिसका शव तालाब से ग्रामीणों ने निकालकर बाहर ला लिया था उक्त संबंध में पंचनामा कार्यवाही कर मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।
विजय पाटिल
सहायक उपनिरीक्षक थाना रामपायली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button