खास खबर
बढ़ाईपाली में निकली वेक्सिनेशन जागरूकता रैली

●स्वप्निल तिवारी●
पिथौरा■ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बढ़ाई पाली में आज बूस्टर डोज वैक्सीनेशन की जागरूकता रैली निकाली गई। जो स्काउटर राजीव कुमार तिवारी गाइडर लीलिमा साहू व रेडक्रास प्रभारी दिनेश कुमार साहू के नेतृत्व में निकाला गया। जागरूकता अभियान शा.उ.मा.वि.बढ़ईपाली से आरंभ होकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय बढ़ाईपाली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्राम पंचायत, आंगनवाड़ी से होकर गांधी चौक से गुजर कर वापस विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई। रैली में प्रभारी प्राचार्य भोजराज भोई, रथ्थूलाल साहू, शत्रुघ्न निषाद, नीलम प्रसाद, कुलदीप साहू, प्रेम लाल चौधरी, कु.आंचल साहू, कुसुम लता साहू, धनीराम ठाकुर, श्री मती ठाकुर व स्काउट एवं गाइड, रेडक्रास, इको क्लब व छात्र -छात्राओं ने भाग लिया।