निस्तारी तालाब में मर रहे रोजाना सैकड़ों से अधिक मछली,तालाब में मरी हुई मछली के बदबू से ग्रामीण परेशान

●युगल किशोर साहू●
धमतरी■ कुरुद विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सुपेला में मछुआ समिति को पंचायत द्वारा लीज पर मछली पालन के लिए दिया गया है सालो से यही मछुआ समिति तालाब को लीज लेकर मछली पालन करते आ रहे है लेकिन कुछ ही दिन पूर्व निस्तारी तालाब मे रोजाना सैकड़ों से अधिक मछली मर जाने का बड़ा मामला सामने आया है ग्रामीणों ने बताया कि मरे मछली को मछुआ समिति के लोग तालाब पार मे फेक दिए है जिसके चलते तालाब में नहाने व तालाब पार में आने-जाने वाले लोगो को भारी बदबू का सामना करना पड़ रहा है आगे ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में एक ही निस्तारी सुविधा युक्त तालाब है जिसमे गांव के आधे से अधिक लोग इसमें नहाने और निस्तारी करने आते है पिछले कुछ दिनों से मरे मछलीयों की इस कदर की बदबू आ रही है जिसके चलते निस्तारी करने वाले व तालाब के आस-पास निवासरत लोग परेशान और हताश है लोगो मे मछुआ समिति के खिलाफ काफी आक्रोश पनप रहा है ग्रामीणों को कहना है कि तालाब के बीचों बीच नर्मदा मैय्या का मूर्ति स्थापित किया गया है पंचायत द्वारा निर्माण कराने के पहले ग्रामीणों से सलाह नही लिया गया है और ना ही कोई पूछ-परख किया गया है स्थापित नर्मदा मैय्या का मूर्ति का कोई पूजा अर्चना नही किया जाता है जिसके कारण तालाब जल्दी सुखने व मछली भी मरने की कयास लगा रहे है बहरहाल देखना यह दिलचस्प होगा कि पंचायत के जनप्रतिनिधि अपने स्तर से लोगो की समस्याओं को किस प्रकार दुरुस्थ करते है या फिर उदासीन रवैये अपनाते है।