खास खबर

किसानों को हो रही खाद् संकट और अघोषित बिजली कटौती के विरोध में धरना प्रदर्शन का आयोजन

●रायपुर ब्यूरो चीफ●

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही■ छत्तीसगढ़ में किसानों को हो रही खाद् संकट और अघोषित बिजली कटौती के विरोध में आज किसान मोर्चा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर समस्त विकासखंड मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गय।। गौरतलब है कि कृषि काल में साख समितियों में यूरिया डीएपी जैसे महत्वपूर्ण चीजों की भारी कमी है जिससे पूरा छत्तीसगढ़ प्रदेश के किसान परेशान है

आज जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही किसान मोर्चा भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में गौरेलासेमरा पेंड्रा पेंड्रा ग्रामीण मरवाही उत्तर एवं दक्षिण मंडल के किसानों एवं कार्यकर्ताओं ने धरना देकर स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर अपना विरोध जताया किसान मोर्चा की मांग है कि प्रदेश में रासायनिक खाद की कमी को दूर कर किसानों को साख समितियों के माध्यम से पर्याप्त डीएपी यूरिया प्रदाय किया जावे।।
किसानी बिजली लाइन अटल ज्योति व ग्रामीण क्षेत्रों में बार-बार अघोषित रूप से कई दिनों तकहो रही बिजली कटौती समाप्त किया जावे।।
सर प्लस बिजली उत्पादन वाले राज्य में इस प्रकार बिजली के लिए ग्रामीणों को प्रताड़ित करना सरकार बंद करें।।
सरकार के माध्यम से वर्मी कंपोस्ट के नाम पर किसानों से की जाने वाली लूट बंद हो ।।
राज्य की सरकार ने करीब 70000 पंप कनेक्शन जिसका डिमांड भुगतान भी हो चुका है अभी तक बोरकनेक्शन नहीं दिया गया है उन्हें तत्काल कनेक्शन प्रदान किया जावे।।
कांग्रेस सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में 2 साल का बोनस देने का वादा किया था किसानों को 2 साल का लंबित बोनस प्रदान करें ।।
राज सरकार ने विगत 2 सालों से किसानों के बार दानों में धान खरीदी की किंतु उसका भुगतान अभी तक किसानों को नहीं किया गया है उसका तत्काल भुगतान करें।।
ऐसे ही मांगों को लेकर किसान मोर्चा ने आज धरना प्रदर्शन देखकर एसडीएम मरवाही को को ज्ञापन सौंपा तत्पश्चात नवनिर्वाचित आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के विजय की खुशी में ढोल नगाड़े के साथ रंग गुलाल खेलते हुए विजय रैली निकाली गई।। कार्यक्रम में आज मुख्य रूप से किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह नहरेल भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री लालजी यादव किसान मोर्चा के जिला महामंत्री गोविंद गुप्ता अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष प्रणव मर्पच्ची उत्तर मंडल मरवाही के अध्यक्ष किशन सिंह ठाकुर दक्षिण मंडल अध्यक्ष शंकर चक्रधारी मंडल महामंत्री द्वय आयुष मिश्रा कमलेश यादव सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजक राजू चंद्रा झुग्गी झोपड़ी जिला सहसंयोजक सूर्यकांत ठाकुर ओंकार सिंह ओट्टी कोमल मिश्रा इंद्रपाल तिवारी विजय बघेल गणेश चौधरी आकर्ष प्रताप सिंह बलदेव बैगा मुकेश शर्मा साकेत साहू लोकेश गुप्ता बबलू वैष्णव दौलत राय दयाचंद पोर्ते गया तिवारी अनिल अहिरवार सुनील शुक्ला सहित अधिकाधिक संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button