कलेक्टर ने किया टीकाकरण कराने की अपील जिले में 01 लाख 69 हजार से अधिक लोगों को लगा प्रिकॉशन डोज का टीका टीकाकरण में राज्य में प्रथम

●यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर●
कांकेर■ कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी प्रत्येक गांव तथा खेत-खलिहान में पहुंचकर सभी पात्र लोगों का टीकाकरण कर रहे हैं। शासन के निर्देशानुसार 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के सभी पात्र लोगों का जिन्हें कोरोना टीकाकरण के दूसरे डोज का टीका लगने के छैः माह या 26 सप्ताह पूरा हो गया है, उनका 30 सितम्बर 2022 तक प्रिकॉशन डोज का निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 01 लाख 69 हजार 554 लोगों को प्रिकॉशन डोज (बूस्टर डोज) का टीकाकरण किया किया गया है। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिले के पात्र लोगों को अपना टीकाकरण कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों ने अब तक कोरोना का टीका नहीं लगवाया है तथा ऐसे व्यक्ति भी जिन्होंने प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीका लगवा लिया और जिनका समयावधि पूरा हो गया है, वे सभी प्रिकॉशन डोज जरूर लगवाए