साहब मुझे मेरा पति दिला दो, थाने पहुंचकर महिला बोली कार सवार कुछ लोगों ने अगवा कर के बनाया बंधक

●कृष्ण कुमार सोंधिया●
अनूपपुर■ मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एक व्यक्ति को अगवा करने का मामला सामने आया है। पत्नी ने पुलिस से पति को छुड़ाने की गुहार लगाई है। पत्नी का आरोप है कि कुछ दबंगों ने उसके पति को नीली कार में जबरन बैठाकर ले गए हैं, जिससे उनकी जान का खतरा है। दरअसल, अनूपपुर जिले के ग्राम कांसा की रहने वाली कुसुम बाई ने अजाक थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पति कमलेश कोल को उमेश पटेल पिता भोला पटेल और दिलीप पटेल पिता बैजनाथ पटेल ने 20 जुलाई को एक नीली अल्टो कार में जबरन बैठाकर ले गए हैं। उनका मोबाइल भी बंद आ रहा है। हम दोनों मजदूरी कर अपना जीवन-यापन करते हैं। हमारे 5 बच्चे हैं। पति के न रहने से भूखों मरने की स्थिति बन गई है। साथ ही वो पति को अगवा कर किसी भी तरह से जान को खतरा पहुंचा सकते हैं। अगवाकर्ता उमेश पटेल और दिलीप पटेल आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। इनके ऊपर कई प्रकरण दर्ज है।
वहीं डीएसपी राहुल कुमार सैयाम का कहना है कि कांसा की रहने वाली कुसुम बाई एक शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें उसने बताया है कि उसके पति पंच का चुनाव जीता है। 20 जुलाई को सुबह 10 बजे गांव के ही दो लोग उसको अगवा कर ले गए हैं। शिकायती आवेदन देकर जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।