खास खबर
प्रशासनिक सेवा के नए डिप्टी कलेक्टरों ने किया जंगलवार कॉलेज का अध्ययन भ्रमण

●यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर●
कांकेर■ राज्य प्रशासनिक सेवा के नव नियुक्त डिप्टी कलेक्टर्स द्वारा छत्तीसगढ़ भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत काउंटर टेररिज्म जंगल वॉर फेयर कॉलेज कांकेर का अध्ययन भ्रमण किया गया जंगलवार कॉलेज के संचालक ब्रिगेडियर बी.के. पोनवार द्वारा जंगलवार कॉलेज से संबंधित सभी जानकारी पावर पॉइन्ट प्रेजेंटेशन द्वारा दी गई। फील्ड डेमोंस्ट्रेशन कमांडो सहित गोरिल्ला वॉर पदत्ति का डेमो एवं सीटीजेडब्ल्यू कॉलेज में दी जाने वाली सभी ट्रेनिंग स्थलों का भ्रमण कराया गया। ब्रिगेडियर श्री पोनवार द्वारा सभी प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ अपने कर्तव्यों का भलीभांति निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा अपने कार्य अनुभव को भी साझा किया।