खास खबर

व्यापारी एकता मंच का पुनर्गठन व्यापारियों ने सर्वसम्मति से दुबारा अनूप अग्रवाल को चुना अध्यक्ष

●स्वप्निल तिवारी●

पिथौरा■ स्थानीय टाउन हाल में आयोजित व्यापारियों की बैठक में व्यापारी एकता मंच की पूरी टीम के कार्यों के आधार पर पुनः पुरानी टीम को मामूली संशोधन के साथ दो वर्षो के लिए जवाबदारी सौपी गयी । कार्यकारिणी में संरक्षक आत्मा राम यादव,प्रेम सिन्हा,मदन ऐरन,रैदास गोयल,सतीश शर्मा,मनोज बंसल,जसबीर आजमानी व अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा,दिलप्रीत खनूजा,किशोर राजपूत,कोषाध्यक्ष: आनंद अग्रवाल,सचिव: रितेश मोहंती,सहसचिव राजा अग्रवाल,शुभम अग्रवाल,
सुयश अग्रवाल,मीडिया प्रभारी राजेश चौधरी कार्यकारिणी सदस्य विनोद सिंहा रविंदर आजमानी राजेश कोठारी शामिल है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button