शासकीय हाई स्कूल बोड़रा में वृक्षारोपण

●राजू साहू●
मगरलोड■ सांसे हो रही है कम आओ पेड़, लगाए हम ।इस थीम को लेकर वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया ।फिर आये अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यालय के साथ छात्र छात्राओं के द्वारा नवनिर्मित गार्डन में फूलदार तथा विद्यालय मैदान में फलदार वृक्षों का रोपण किया गया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राजेश साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मगरलोड ने कहा हमें अपने लिए, समाज व देश के लिए पेड़ लगाना चाहिए ।संस्था प्रमुख एस एस साहू ने कहा पेड़ लगाना पुनीत कार्य है हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए ।उन्होंने कहा कि हम अंतिम पीढ़ी नहीं है अपने आने वाली पीढ़ी के लिए पेड़ जरूर लगाएं। साथ ही पौधों एवं पर्यावरण को बचाने संकल्प लिया इस कार्यक्रम में जिला पंचायत प्रतिनिधि तोषण साहू,सरपंच श्रीमती रूपा वर्मा सरपंच प्रतिनिधि केवल वर्मा ,समिति के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र साहू,निर्मल कुमार वर्मा ग्राम पटेल,मोहन ध्रुव ग्रमीण अध्यक्ष,गणमान्य नागरिक विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं छात्र छात्राये उपस्थित थे।