भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी भत्ता को लेकर एसडीएम कार्यालय का किया घेराव,राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

●स्वप्निल तिवारी●
पिथौरा■ भाजयुमो प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बसना विधानसभा के अंतर्गत पिथौरा एसडीएम कार्यालय का घेराव कर 2500 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा । पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था को तोड़ते हुए भाजयुमो कार्यकर्ता कार्यालय के मेन गेट तक पहुंच कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किए ।
घेराव के दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज बाला चंद्राकर ने कांग्रेस सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार युवाओं को ठगने का कार्य कर रही है । 2500 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा चार साल बीतने के बाद भी किसी भी युवा को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला है । पूरे प्रदेश में रोजगार नहीं मिलने के कारण युवाओं की स्थिति चिन्ताजनक है।
भाजयुमो के प्रदर्शन के दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल माधव साव महामंत्री आशीष शर्मा मन्नूलाल ठाकुर वीरेंद्र तिवारी शशि डडसेना सांसद प्रतिनिधि स्वप्निल तिवारी अजय नायक कार्यक्रम प्रभारी विजय नायक, दुलिकेशन साहू पुरृषोत्तम घृतलहरे सह प्रभारी दीपेश मिश्रा जिला उपाध्यक्ष ब्रम्हानंद पटेल, मंडल अध्यक्ष पिथौरा विजय पटेल, सांकरा मंडल अध्यक्ष गोविंद साहू, पिरदा मंडल अध्यक्ष मनीराम निषाद, गढ़फुलझर मंडल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा , बसना मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र साहू, विकास बघेल,सौरभ अग्रवाल, अजय डडसेना पुनीत सौ,नरेश नायक,हेमंत ठाकुर,दुर्गाचरण दुबे,महेंद्र गुप्ता,तरुण गड़तिया,नवीन सौ,देव पटेल,अंशु सिन्हा,दीपक सिन्हा,श्रेयांश श्रीवत्सव,सौरभ अग्रवाल,निशांत शर्मा,आर्यन पटेल,यश सिंघल,नारायण सिन्हा,नितिन जिंदल,सोनू तिवारी पवन अग्रवाल संतोष प्रधान गौरव चौधरी गोपी पटेल गजेंद्र अग्रवाल आर्यन पटेल तामेश्वर ध्रुव उत्कर्ष लोथहारे आयुष निर्मलकर प्रीत नायक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।