शिव मंदिर समिति की कांवड़ यात्रा की तैयारी जोरों पर

●यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर●
कांकेर■ शिव मंदिर समिति द्वारा की जा रही है कांवड़ यात्रा की तैयारी 2 से 3 हजार की संख्या में श्रद्धालु भक्तगण कावड़ यात्रा में शामिल होते हैं जगह-जगह कावड़ यात्रियों का भव्य स्वागत किया जाता है हर साल की तरह इस साल भी शिव मंदिर समिति सावन माह का पर्व बहुत ही धूमधाम से मना रही है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिव मंदिर द्वारा कावड़ यात्रा निकाली जाएगी जिसके लिए शिव मंदिर समिति के लोगों के द्वारा कावड़ यात्रा की तैयारी की जा रही है कावड़ यात्रियों के लिये टी शर्ट बरमुड़ा और महिलाओं के लिए भगवा लाल पिला वस्त्र पहन कर आते हैं शिव मंदिर समिति द्वारा कांवरियों को बस के द्वारा सरंगपाल महानदी संगम स्थल ले जाया जाता है जहां से पूजा पाठ कर जल लेकर पैदल कांकेर शिव मंदिर आते हैं जगह जगह कावड़ियों का भव्य स्वागत किया जाता हैं यह यात्रा सात किलोमीटर की होती हैं पूरे गाजे बाजे के साथ यह यात्रा निकलती हैं इस साल यह कावड़ यात्रा 31 जुलाई को होगी जिसके लिए मंदिर समिति द्वारा तैयारी की जा रही हैं।