खास खबर
कलेक्टर,एस.पी.ने किया पखांजूर तहसील के शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण राशनकार्ड एवं पेंशन के आवेदन लंबित पाये जाने पर जनपद सी.ई.ओ.के विरुद्ध होंगी कार्रवाई

●यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर●
कांकेर■ कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला और पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा पखांजूर दौरे पर थे तहसील कार्यालय,एस.डी.एम.कार्यालय और जनपद पंचायत कार्यालय का निरीक्षण कर प्रकरणों के निराकरण की जानकारी लेते हुए समय सीमा में प्रकरणों को निराकृत करने के लिए निर्देशित किया। जनपद कार्यालय में राशन कार्ड एवं सामाजिक सहायता कार्यक्रम अन्तर्गत पेंशन के आवेदन लंबित रहने पर शाखा लिपिक लीतेश ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया गया