खास खबर

कोविड-19 विशेष टीकाकरण अभियान 21 जुलाई को घर-घर पहुंचकर किया जायेगा टीकाकरण सभी हितग्राहीयों को वैक्सीन का निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाया जायेगा

●यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर●

कांकेर■   कोविड-19 विशेष टीकाकरण अभियान 21 जुलाई को घर-घर पहुंचकर किया जायेगा टीकाकरण सभी हितग्राहीयों को वैक्सीन का निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाया जायेगावियो– शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार 15 जुलाई से आगामी 75 दिनां तक 18 एवं इससे अधिक आयु वर्ग के ऐसे हितग्राही जिन्हें द्वितीय डोज लगने के बाद 6 माह या 26 सप्ताह पूर्ण हो चुकी है। उन सभी हितग्राहीयों को कोविड-19 वैक्सीन का निःशुल्क प्रिकॉशन (बुस्टर) डोज लगाया जायेगा। साथ ही प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाने के लिए छुटे पात्र हितग्रहीयों को भी निःशुल्क कोविड-19 के टीके लगाये जायेंगे। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में 21 जुलाई दिन गुरूवार को प्रातः 06 बजे से चिकित्सकों की टीम द्वारा घर-घर पहुंचकर कोविड-19 टीकाकरण किया जायेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टीकाकरण दल बनाया गया है, जिसमें विकासखण्ड अंतागढ़ में 66, भानुप्रतापपुर में 125, चारामा में 110, दुर्गूकोंदल में 83, कांकेर में 125, कोयलीबेडा में 115 एवं नरहरपुर में 123 कोविड-19 टीकाकरण दल बनाया गया है। उनके द्वारा घर-घर भ्रमण कर कोरोना से बचाव के लिए पात्रता अनुसार हितग्राहियों का प्रथम, द्वितीय एवं प्रिकॉशन डोज का टीकाकरण किया जायेगा। इस अभियान में जनप्रतिनिधि, पार्षद, पंच, सरपंच, ग्राम पटेल, मुखिया, गायता, बैगा, महिला स्व सहायता समूह, राजीवगांधी युवा मितान एवं ग्राम के सम्मानीय जनो की सहभागिता रहेगी। जिले के आम नागरिकों से अपील किया गया है कि 21 जुलाई को स्वयं तथा अपने परिवार के समस्त पात्र हितग्राही जो 12 से 18 आयु वर्ग तथा इससे अधिक आयु वर्ग के सभी लोगो को कोविड 19 का टीका लगवायें, कोरोना महामारी से बचने के लिए टीकाकरण एक मात्र कारगर उपाय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button