देवरबीजा ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा लगाये बूस्टर डोज..करीब60 लोगों ने लगवाये बूस्टर डोज

●संजू जैन●
बेरला(देवरबीजा)■ देवरबीजा बाजार चौक ग्राम पंचायत में बूस्टर डोज लगाने हेतु स्वास्थ्य विभाग, शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का ड्यूटी लगाया गया था जहां करीब60 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाया
इस दौरान युवा पत्रकार संजु जैन ने खुद बुस्टर डोज लगवाये और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कोरोना वारियर्स की मेहनत के बदौलत कोरोना के 2 टीके के बाद अब बूस्टर डोज लगाया जा रहा है । फ्री बूस्टर डोज 15 जुलाई से 75 दिन तक लगाया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ये सुविधा दी जा रही है। 18 साल के ऊपर वालों को निःशुल्क बूस्टर डोज लगाया जाएगा। जानकारी के अनुसार भारत की अधिकांश आबादी ने 9 महीने पहले अपनी दूसरी खुराक लगवा ली थी। आईसीएमआर और अन्य अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान संस्थानों में किए गए अध्ययनों से पता चला है कि टीके की दो शुरुआती खुराक लेने के बाद करीब छह महीने में एंटीबॉडी का स्तर कम होने लगता है और बूस्टर खुराक लेने से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है