सूरजपुर पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती पिछले 12 दिनों से एक 12 वर्ष का बच्चा हुआ गुमशुदा पुलिस खोजबीन में लापरवाही बरत रही है!

● आशीष साहू●
सूरजपुर■ सूरजपुर पुलिस प्रशासन के सामने फिर से एक बड़ी चुनौती सामने आई है !सूरजपुर जिले के बाजरपारा में अपने फैमिले के साथ रहने वाला एक लड़का जिसका उम्र 12 वर्ष बताया जा रहा है और उसका नाम विक्रम थापा बताया जा रहा है!
इस बच्चे की फैमिली नेपाल से आए हुए है जो की सूरजपुर के बाजरपारा में रहते है और काफी वर्षो से यही मोमोज की दुकान लगाते है !
इस बच्चे को उसके पिता ने बदमाशी करने पर डाट लगाई थी और बच्चा गुस्से में आकर दिनांक 09/07/2022 को अपने घर से भाग गया आज इस बच्चे को घर से भागे हुए 12 दिन हो गया है परिजनों ने कोतवाली थाने में सूचना भी दर्ज कराई है लेकिन पुलिस प्रशासन इस बच्चे को खोजने में नाकाम नजर आ रही है !
बताया जा रहा है की इस बच्चे को पिछले दिनों में अंबिकापुर में देखा गया है अगर पुलिस प्रशासन जल्द ही कोई विशेष कदम नही उठाती है तो किसी गलत हाथों में आने से अनहोनी भी होने की आसंका है !