खास खबर
स्कूली छात्र प्रार्थना करते हुये बेहोश 108 संजीवनी एक्सप्रेस की त्वरित मदद से पहुंचाया गया अस्पताल

●संजू जैन●
बेमेतरा■ बेमेतरा जिले व ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम बैहरसारी में संचालित पूर्व माध्यमिक शाला में स्कूले 7 छात्र प्रार्थना करते हुए अज्ञात कारणों से बेहोश हो गए। जिसकी सूचना 108 संजीवनी एक्सप्रेस को मिली तथा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए EMT रूपेंद्र सिंह तथा पायलट( वाहन चालक) रामचंद्र साहू ने तत्काल घटनास्थल की ओर रवाना हुए तथा उन्होंने पाया कि चार बच्चे की स्थिति ठीक नहीं है जिसमें, संजय कुमार उम्र 12 वर्ष, ओंकार साहू उम्र 12 वर्ष, सागर कुमार उम्र 10वर्ष,डिंपल उम्र 10 वर्ष को जिला अस्पताल बेमेतरा भर्ती कराया गया,जहां उनका इलाज चल रहा है तथा बाकी बच्चे की स्थिति ठीक होने के कारण स्कूल में ही रुक गए हैं