खास खबर

प्रेमनगर शिक्षा विभाग के अफसरों की मनमानी चलते आज फिर एक 8 साल का बच्चा हुआ हादसा का शिकार,कुएं में गिरने से हुई बच्चे की मौत!

●आशीष साहू●

सूरजपुर■ सुरजपुर जिला प्रेमनगर शिक्षा विभाग के अफसरों की मनमानी अपने चरम पर है। स्कूलों में शिक्षको द्वारा बच्चों को लावारिस बच्चों की तरह छोड़ देते है। जिसके कारण कई दफा दुर्घटनाएं भी देखने को मिलता रहता है। इसी कड़ी में प्रभारी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के प्रशासनिक कसावट नही होने से शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल प्रबंधक की लापरवाही के कारण कक्षा चौथी में पढ़ रहा छात्र का स्कूल के पीछे कुआं में गिर कर डूबने से मौत हो गया है।गौरतलब है कि सुरजपुर जिले के प्रेमनगर विकास खण्ड के ग्राम महंगई के हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर स्थित प्राथमिक शाला के कक्षा चौथी के छात्र धनेश्वर उम्र लगभग 8 वर्ष आत्मज अजेस्वर रजवाड़े, प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी स्कूल गया था कि तभी दोपहर 1:00 बजे छात्र प्राथमिक शाला से बच्चों के साथ शौच करने के लिए स्कूल के पीछे कुआं की तरफ चला गया था। तभी कुंआ के पास पैर फिसलने से कुंआ में गिर गया और डूबकर मौत हो गई इस बीच बच्चों के शोर शराबा सुनकर आस पास ग्रामीणो ने बच्चे को कुंआ से निकाला तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी जिसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महंगई ले जाया गया जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया।

बतादें की प्रेमनगर विकास खण्ड के प्रभारी बीईओ आलोक सिंह दफ्तर में बैठ कर स्कूलों का दौरा करते है साथ ही स्कूलों के प्रशासनिक कसावट नही होने से स्कूल प्रबंधक की लापरवाही आई दिन सामने आते ही रहता है। इसी बीच स्कूल परिसर में बने शौचालय जो जर्जर हालत में है। कई शौचालय होने के बाद भी उपयोग विहिंन है। मृत छात्र के पानी मे डूबने में कारण शौच करने खेतो की ओर जाना बताया जा रहा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है समूचे गाँव में मातम पसरा हुआ है।स्थानीय ग्रामीण जिम्मेदार शिक्षक सहित जिम्मेदार अफसरों पर कार्यवाही की मांग कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button