खास खबर
कोरोना वैक्सीनेशन हेतु निकाली गई जागरूकता रैली, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल एवम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंतागढ़ के विद्यार्थियों के द्वारा बनाई गई मानव श्रृंखला

●यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर●
कांकेर■ कोरोना का टीकाकरण के लिए लोगों में जागरूकता लाने हेतु तहसील मुख्यालय अंतागढ़ के स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा आज जन जागरूकता रैली निकाली गई। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल एवम शहीद राजेश पवार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंतागढ़ के विद्यार्थियों के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को कोविड टीकाकरण कराने हेतु स्लोगन एवम नारे के माध्यम से प्रेरित किया गया। रैली को सफल बनाने में नायब तहसीलदार, प्राचार्य, सहायक खण्ड षिक्षा अधिकारी, संबंधित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा क्षेत्र के लोगों का भरपूर सहयोग मिला। यह रैली कोविड-19 टीकाकरण कराने में लोगों को जागरूक करने में सफल होगा।