राष्ट्रीय संत के सानिध्य में हुआ मानस दर्शन

●युगल किशोर साहू●
कबीरधाम■ 17 जुलाई 2022 रविवार को राष्ट्रीय संत पं निर्मल कुमार शुक्ल मानस महारथी के पावन उपस्थिति में मानस प्रवचन एवं मानस दर्शन जीवन अर्पण का सम्मान समारोह व मानस महाकुंभ ग्राम- रक्से,जिला – कबीरधाम में निर्बाध गति से संपन्न हुआ विपरीत परिस्थिति व मूसलाधार बारिश के बीच भी इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से रामभक्त गण व संयोजकगण पधारे थे । परिकल्पना व संस्थापक दीपक गुहा मरौद के कुशल निर्देशन में निर्धारित समय सारणी के अनुसार यह कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मानस मंथन प्रतियोगिता के विजेता मंडलियों की प्रस्तुति हुई एवं विभिन्न
विशेष विधा मानस महाकुंभ,मानस वंदे मातरम
आयोजन के विजेताओं ,मानस दर्शन के आशीर्वादको, संयोजक मंडल,जिला संयोजक सहित आमंत्रित विशेष व्यक्तित्वों
को राष्ट्रीय संत के कर कमलों से सम्मानित किया गया महाराज के दिव्य प्रवचन के साथ ही साथ मानस मंडलियों की सांगितिक प्रस्तुति हुई जिसमें स्थानीय मानस परिवार रक्से, मुक्त वीर मानस परिवार सिंघनगढ़,महर्षि मुक्त मानस परिवार भेलवाकुदा,नवदीप बालिका मानस परिवार अंबागढ़,सत्संग सरिता मानस परिवार हसदा नं.1,रामदास मानस परिवार बन्दौरा,राजहंस मानस परिवार अंबागढ़ चौकी, शारदा मानस परिवार नारायणपुर की बेहतरीन प्रस्तुति ने वर्षा काल में राम रस की धारा प्रवाहित कर राम भक्तों तृप्त कर दिया इस आयोजन से पूरा ग्राम रक्से का वातावरण आध्यात्मिक व राममय बना रहा । श्री राज मानस संघ धमतरी छ्ग,तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़,राजिम लोचन मानस गरियाबंद,जिला मानस संघ रायपुर बेमेतरा, कवर्धा व समस्त मानस संघ ने आयोजन की जमकर सराहना की। प्रमुख रूप से पंडित अर्जुनपुरी गोस्वामी,गोपाल वर्मा ,जगदीश शर्मा, डॉ सियाराम साहू ,शीतल साहू, मुन्नालाल देवदास,लिलार सिन्हा विभिन्न संघों से आशीर्वादक गुरुजन व प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे ।आयोजकों मे मुख्य रूप से श्री पिंटू पटेल,रामदत्त साहू, रामेश्वर साहू सहित संयोजक मंडल में देवलाल सिन्हा,कुंभकरण सिन्हा,आत्मा राम साहू,रामदयाल साहू,कनस राम कोमरे,अचल वैष्णव,देवेंद्र हिरवानी,मेसूल साहू रामकुमार प्रजापति व सभी सदस्यों के सहयोग से यह आयोजन सम्पन्न हुआ ।