खास खबर

अनूपपुर शासकीय तुलसी महाविद्यालय में जिला स्तरीय युवा महापंचायत का आयोजन

राज्य स्तरीय आयोजन के लिए 6 युवाओं का हुआ चयन

●कृष्ण कुमार सोंधिया●

अनूपपुर● शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में जिलास्तरीय युवा महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें जिले के तीन स्क्रीनिंग केन्द्रों अनूपपुर, कोतमा एवं राजनगर में 16 जुलाई 2022 को आयोजित स्क्रीनिंग के उपरांत सफल युवाओं ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह बघेल के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. आर. आर. सिंह उपनिदेशक, नेहरू युवा केन्द्र, डॉ. जे. के. संत प्राध्यापक शासकीय तुलसी महाविद्यालय, चेतन श्रीवास स्पोर्ट्स ऑफीसर शासकीय महाविद्यालय जैतहरी, प्रो. संगीता बासरानी और श्री महेश नापित सामाजिक कार्यकर्ता निर्णायक मंडल में रहे। निर्णायक मंडल ने सभी युवाओं को विभिन्न समूहों में ग्रुप डिस्कशन कराया। इसके बाद अंतिम रूप से 06 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किशन आर्माे, वैशाली सिंह, विजयलक्ष्मी सिंह, मोहन सिंह गोंड, सुरभि गुप्ता एवं सिद्धार्थ मिश्र का चयन किया गया। राज्यस्तरीय युवा महापंचायत में चयनित ये प्रतिभागी 23 एवं 24 जुलाई को भोपाल में प्रतिभागिता करेंगे।
कार्यक्रम के आयोजन में महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button