कोलियारी के रंगमंच निर्माण का भूमिपूजन कर गोविंद साहू जि.पं.सभापति ने रखी नींव

●युगल किशोर साहू●
धमतरी जिले के कुरुद विकासखंड अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत क्षेत्र क्र.01 के ग्राम कोलियारी मे सामाजिक,धार्मिक,सांस्कृतिक समरसता के भाव को मूर्त रूप देने ग्राम कोलियारी के हृदय स्थल बाजार चौक कोलियारी के बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए क्षेत्र के जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू के मुख्यातिथ्य मे भूमिपूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर सभापति गोविंद साहू ने बताया की एक रंगमंच गांव के प्रमुख समारोहों का गवाह बनता है शादी, सामाजिक,धार्मिक, राजनितिक या विभिन्न क्रियाकलापो में एक मंच या भवन का विशेष योगदान होता है भखारा ब्लाक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजू साहु ने अपने गांव की ओर से इस रंगमंच को प्रमुखता से मांग करते हुए संज्ञान में लाया था जिसकी नवनिर्माण की परिकल्पना साकार हुवा। जिसके लिए समस्त जनप्रतिनिधि, ग्रामवासियों को बधाई शुभकामनाए देते हुवे आगे भी सरकार की योजनाओं से विकास कार्य किया जाएगा पूर्व में भी जिला पंचायत निधि से धान खरीदी केंद्र में बोर खनन कार्य स्वीकृत हुई है।
इस अवसर पर जनपद प्रतिनिधि महेंद्र साहु,सरपंच सुशीला बाबूलाल साहु,उप सरपंच रघुंनंदन साहु,डी आर सोन,मंडी सदस्य बिसोहा राम साहू,गैंद लाल साहू, राजा बंजारे,हरी राम पंच गण तोरण साहु,जीतराम साहु,पंचू साहु, शिवप्रसाद साहु,सुखचैन साहु,रूखमणी साहु,भानुमती साहु,विमला निषाद,सचिव कन्या बघेल,मुकेश साहु, कुलेश्वर साहु,दरबारी साहु, नंदलाल साहू,इंद्रजीत साहू रविन्द्र सेन,रूपेंद्र साहू सहित ग्रामीण जन सम्मिलित हुए और इस मांग को पूर्ण करने हेतु जि.प.सभापति,ज.प.सभापति का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया