खास खबर
सड़क दुर्घटना ने ली भाजपा नेता की जान, दुर्घटना से सहमे ग्रामीण,लोगो ने किया आक्रोश जाहिर

●युगल किशोर साहू●
अभनपुर■ रायपुर जिला के अभनपुर तहसील अंतर्गत ग्राम दुलना में सड़क हादसा में राजिम मंडल के कोषाध्यक्ष व बीमा अभिकर्ता कोपरा निवासी मुकेश सिंह ठाकुर का सड़क हादसा में मौत हो गया है बता दे कि मुकेश सिंह अपने किसी निजी काम से दुलना की ओर जा रहा था तभी ट्रक क्रमांक CG 04 JC 3028 ने उसे टक्कर मार दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गया ख़बर सुनते ही राजिम मंडल में शोक की लहर दौड़ पड़ी बहरहाल पुलिस ने शव को बरामद कर मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है सवाल यह है कि आखिर बेलगाम वाहनों पर कब तक लगाम लगेगा आखिर कब तक सड़क खून से लाल होता रहेगा सरकार कब सुध लेगी