खास खबर

रुद्रेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़

●युगल किशोर साहू●

धमतरी■   धमतरी से महज 03 किलोमीटर स्थित रुद्रेश्वर धाम है। यहां प्रत्येक वर्ष सावन के दिनों में जलाभिषेक के लिए कांवरियों सहित श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है। इस वर्ष सावन के प्रथम सोमवार रुद्रेश्वर धाम के प्रसिद्ध शिव मंदिर मे भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर भक्तों ने जलाभिषेक किया। इस दौरान मंदिर परिसर मे जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालु हाथों में पात्र लेकर कतारबद्ध लंबी लाइन में लगे है।
ज्ञात हो कि रुद्रेश्वर धाम में आसपास के जिले से भारी संख्या मे लोग दर्शन और जलाभिषेक के लिए पहुंचे है। भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने के बाद फल,फूल,बेलपत्र,चंदन व दूध से जलाभिषेक किया गया।
रुद्रेश्वर धाम मंदिर में जलाभिषेक करने आए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार असुविधा ना होने को लेकर मंदिर प्रबंधन द्वारा भारी सुविधाएं की गई है।
सावन के पावन दिनों में प्रथम सोमवार जिले सहित शहर के शिवालयों में भी जल चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। यहां के प्राचीन शिव मंदिर में सुबह से ही महिलाओं द्वारा फल,फूल व धतूरा चढ़ाया गया। यहां जल चढ़ाने पहुंचे लोगों का कहना था कि धतुरा का फूल व फल के साथ कच्चा चावल, दूध व बेलपत्र चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होकर मनोकामनाएं पूर्ण करते है।
इस दौरान जलाभिषेक करने आए श्रद्धालु कांवरियों गौरव सोनकर, दुष्यंत साहू, शिवम सोनकर,कालेश्वर देवांगन,तिलक साहू,तरुण सोनकर,नितेश साहू,खम्मन साहू ,प्रेम लाल साहू का कहना था कि शिव मंदिर को रुद्रेश्वर धाम मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, यहां की मान्यता कई वर्षों पुरानी दूर दूर तक है। श्रद्धालु यहां जल चढ़ाने शहर ही नहीं आसपास के जिले के लोग भी आकर पूजा–अर्चना कर भगवान शिव के दर्शन करते हैं। महाशिवरात्रि में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। शिव भक्त यहां आकर जलाभिषेक करते है और मन्नतें मांगते है। फल, फूल, दूध,बेलपत्र, जल, चढ़ाते है। जिससे उनकी मनोकामनाऐं पूर्ण होने पर पुनः दर्शन को आते है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button