खास खबर
पीपरछेड़ी (गा.) का नाला बना टापू

●युगल किशोर साहू●
धमतरी जिले के पीपरछेड़ी(गागरा)के दो पारा को जोड़ने वाला नाला भारी बारिश के चलते टापू बन गया है टापू बनने से आने जाने वाले राहगीरों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है नया पुल निर्माण करने के लिए लगभग तीन करोड़ स्वीकृति मिल गयी है लेकिन स्वीकृति मिलने के चार वर्ष बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नही हुआ जिसके चलते तेज बारिश होने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता रहा है अब देखना यह है आखिरकार शासन-प्रशासन लोगो की समस्या की कब तक सुध लेते है।