प्रदेश स्तरीय पिछड़ा वर्ग सम्मेलन राजीव भवन रायपुर में हुआ आयोजित
जिला अध्यक्ष गोविंद साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ता हुए शामिल

●युगल किशोर साहू●
धमतरी■ रविवार को राजीव भवन रायपुर में अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस का छत्तीसगढ़ स्तरीय विशाल महासम्मेलन का आयोजित हुआ।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के मा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मां.कैप्टन अजय सिंह यादव,राष्ट्रीय समन्वयक एवं प्रदेश प्रभारी ओबीसी कांग्रेस सुबोध मंडल,खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ,ओबीसी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मां.चौलेश्वर चंद्राकर सहित छत्तीसगढ़ शासन के मा.मंत्रीगण,विधायक गण तथा निगम ,मंडल के मा. अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल,पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू गण शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में अन्य पिछड़ा वर्ग कांग्रेस धमतरी जिले के पदाधिकारी सहित कुरुद , भखारा ,मगरलोड आदि ब्लॉक से कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मां.कैप्टन अजय सिंह यादव,खाद्य मंत्री अमरजीत भगत,ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर,प्रदेश संगठन प्रभारी मंत्री अमरजीत चावला सहित विभिन्न मंत्रियों ,विभिन्न जिले से आए ओबीसी पदाधिकारी व कांग्रेस जनों से भेंटकर अपना परिचय देते संबोधन देते हुए अपने क्षेत्र में कर रहे विकास कार्यो व जनसेवा का वर्णन किया। पिछड़ा वर्ग के संगठन पर जोर देते हुए एकता के साथ ही उनके अधिकार सम्मान की बात हुई सरकार से ओबीसी वर्ग की एक अलग विभाग मंत्रालय बनाने की मांग की जिससे पिछड़ा वर्ग के लोगो को अधिकार मिल सके। छत्तीसगढ़ में लगभग 56% आबादी है जिनकी जितनी संख्या भारी, उतनी उसकी भागीदारी प्रमुख रूप से रखी गई।
इस महासम्मेलन में धमतरी जिले से ओबीसी जिला कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद साहू, जिला महासचिव दयाराम साहू,जिला महामंत्री मुकेश कश्यप,जिला महामंत्री सन्तोष प्रजापति,जिला सचिव उत्तम सिन्हा, लेमन पटेल,अशोक साहू, डोमेलाल साहू,सोहन साहू,मिश्री लाल साहू,इंदल साहू,गणेश साहू,कार्तिक राम साहू,यशवंत गुरु,पालेश साहू,निहाल साहू,नंदकुमार साहू,तालेश यादव, इसवक्त राजा बंजारे ,चेमन साहू,मनोज साहू,बुधारू साहू, पति राम यादव, नरसिंह दाऊ,हीरा पटेल,लीलाराम निर्मलकर, कुंवर सिदार सहित बड़ी संख्या में ओबीसी कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल हुए।यह जानकारी जिला महामंत्री मुकेश कश्यप ने दी।