जरही एस.ई.सी.एल (ACCL) कालोनी में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ आग लगा कर जान दे दी!

●आशीष साहू●
भटगांव क्षेत्र के एस ई सी एल जरही शक्ति नगर कॉलोनी मे एक एस ई सी एल कर्मचारी संजीव कुमार क्वार्टर नंबर बी 231 की पत्नी ने अपने दो बच्चों के साथ अपने आप को आग लगा लिया जिसके बाद आस पड़ोस वालों ने देखा कि उनके घर से आग का धुआं निकल रहा है और चीखने चिल्लाने की आवाज सुनाई दे रहा था जिसके बाद आस पड़ोस वालों ने घर का दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजा अंदर से बंद था तब उन्होंने दरवाजा तोड़ा और जब उन्होंने देखा कि एस.ई.सी.एल कर्मचारी संजीव कुमार की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ एक की उम्र 7 साल और दूसरे की 3 साल बताई जा रही है के साथ बुरी तरह आग में झुलस चुकी थी । संजीव कुमार तब ड्यूटी में थे ,तब लोगों ने आनन-फानन में उनको गाड़ी में डालकर हॉस्पिटल लेकर गए जहां पर उनकी मृत्यु हो चुकी थी इसके बाद भटगांव थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आत्महत्या करने की वजह की जांच पड़ताल शुरू कर दी है !