मारागांव से मोहेरा मार्ग मे बना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चढ़ा भ्रस्टाचार का भेंट

●राजू साहू●
मगरलोड■ मगरलोड ब्लाक के मारागांव से मोहेरा मुख्य मार्ग जिसका निर्माण दो वर्ष पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत हुआ है जो साल के पहले बारिश मे ही भ्रष्टाचार का पोल खोलता दिखाई दे रहा है
ग्राम पंचायत मोहेरा के आश्रित ग्राम भिकुड़िया मे मुख्य मार्ग पर बना पुल मे ठेकादार एव अधिकारियो के द्वारा मनमानी करते हुए पुल क़ो छोटा बनाने के कारण बारिश का पानी पुल के ऊपर से सडक मे बहता है जिसका खामियाजा वहा के 10 किसानो क़ो अपने फ़सल का नुकसान सह कर उठाना पड़ रहा है किसानो के खेत मे नाली का रेत बह रह है और खेत नाली मे तब्दील हो गया है
जब पुल का निर्माण हो रहा था तो वहा के ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध भी किया था लेकिन ठेकेदार एवं अधिकारी किसानों की एक नहीं सुनी जिसके कारण 10 किसानो का कुल 5 से 6 एकड़ खेत मे रेत नाली मे हुआ तब्दील
मोहेरा का सरपंच कुलेश्वर साहू ने बताया की पिछले साल भी ऐसे ही सडक ऊपर से पानी बहा था जिसके कारण सडक किनारे टूट गया था जिसे ठेकादार द्वारा सीमेंट के बोरी मे मिट्टी डाल कर कच्चा रिपेरिंग कर औपचारिकता बस निभाया था जो इस वर्ष भी साल के पहले बारिश मे सड़क टूट कर बह गया जिसकी मौखिक सुचना जिला कलेक्टर क़ो दिया गया है लेकिन अभी तक कोई अधिकारी वहा सुध लेने तक नहीं आया है
सडक इस प्रकार से टुटा है की कभी भी बड़ा दुर्घटना घटित हो सकता है
और अभी तक वहा सुरक्षा के लिए कोई सुरक्षित विकल्प नहीं बनाया गया है
वही किसानो का कहना है की पुल का निर्माण फिर से बड़ा रूप मे करके सडक क़ो मजबूत एवं पक्का निर्माण करें जिससे हर साल किसानो क़ो हजारों रू का नुकसान होता है वह नुकसान से बच जाये
वंहा के किसान अपने खेत क़ो जुताई कर बीज बुवाई कर चूके है खाद वगैरह भी डाल चुके है जिससे किसानो क़ो भारी नुकसान हो गया है
वही सभी किसान कलेक्टर से नुकसान का उचित मुवाबज़ा की मांग किया है