खास खबर

नगर परिषद के चुनाव परिणाम हुऐ घोषित

●अमित दत्ता●

उमरिया■  मध्यप्रदेश नगरीय निकाई चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही उमरिया जिले के नोरोजाबाद नगर परिषद मे भाजपा 07,काग्रेस 05,निर्दलीय 03 , सीटों पर विजय हुऐ, भाजपा और कांग्रेस दोनों ही परिषद में अपना अध्यक्ष बनाने का दावा करते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी गीता पटेल वाडँ नं 03 भी जीत के बाद आगे की रणनीति बनाकर काम करने के लिए दावे कर रही हैं उन्होंने कहा कि मैं 5 वर्षों से लगातार अपने वादों में सेवा और विकास को लेकर काम कर रही हूं और जनता ने मुझे उसका आशीर्वाद देकर आज विजई घोषित किया है वह जनता का धन्यवाद देती हूं और जनता के साथ खड़े रहकर उनके कामों को उनकी बातों को परिषद में रखकर उनके विश्वास में खरी उतरुगी कहीं नहीं कहीं भी उपाध्यक्ष की दावेदारी करते हुए नजर आ रही है जीत के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही स्पष्ट बहुमत नहीं आने पर पूरा दारोमदार निर्दलीय प्रत्याशियों के ऊपर जा टिका है देखना यह है कि आने वाले समय में परिषद का गठन होने पर परिषद में अध्यक्ष पद का ताज किसके सर होता है यह आने वाले समय में स्पष्ट हो जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button