वेंकटनगर सामुदायिक स्वस्थ केंद्र सीएससी वेंकटनगर में 80 वर्ष वृद्ध की हुई मौत परिजनों ने डॉक्टर पर सही इलाज नहीं करने का लगाया आरोप

●कृष्ण कुमार सोंधिया●
मध्य प्रदेश अनूपपुर जिला तहसील जैतहरी वेंकट नगर चौकी अंतर्गत सिंहपुर निवासी पिता बिसाहू चौधरी मृतक मन बिसरा उम्र 80 वर्ष वृद्ध की समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकट नगर में इलाज के दौरान मौत हो गई जहां परिजनों ने डॉक्टर के ऊपर सही से इलाज न करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है गौरतलब है कि वृद्ध के परिजनों ने सुबह लगभग 9:30 बजे सीएससी वेंकट नगर में इलाज के लिए भर्ती कराया था जहां डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया डॉक्टर द्वारा बताया गया की मरीज की हालत बहुत गंभीर थी मरीज सास नही ले पा रहा था और बी.पी लेवल ऑक्सीजन लेवल एवं बीपी कम होना बताया गया जहां इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई वही डॉक्टर के द्वारा ना ही पुलिस को सूचना दी गई और ना ही पीएम किया गया और परिजनों को शव ले जाने के लिए शव वाहन की भी व्यवस्था नहीं की गई परिजन शव को ऑटो रिक्शा में ले जाकर दाह संस्कार किया गया वही परिजनों के द्वारा डॉक्टर के ऊपर आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनो बताया की मृतक मन बिसरा की मौत डॉक्टर की लापवाही से हुई है डॉक्टर द्वारा सही समय में सही इलाज नही क्या गया और नही समय में एंबुलेंस आई हालत ज्यादा बढ़ जाने के कारण मृतक मन बिसरा की मौत हो गई इस मामले को लेकर मृतक के परिजनो ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है