अवैध शराब परिवहन करने वालों पर बिरेझर चौकी की बड़ी कार्रवाई

●युगल किशोर साहू●
धमतरी■ धमतरी जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल,एस.डी.ओपी अभिषेक केसरी के निर्देश पर बिरेझर चौकी प्रभारी गोवर्धन ठाकुर के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक एस.न.पांडे,आरक्षक भवानी साहू,आरक्षक विमल पटेल द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वाले 2 युवक के ऊपर बड़ी कार्यवाही की गई बिरेझर चौकी प्रभारी ने बताया कि दिनांक 16/07/ 2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल से अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे है जिसकी सूचना चौकी में उपस्थित आरक्षक एवं चौकी प्रभारी को प्राप्त हुई मौके पर मुखबिर की सूचना पर शराब रेड कार्रवाई हेतु रवाना किया गया जिसमें ग्राम कोड़ेबोड भाटापारा में मुखबिर की बताये अनुसार शराब रेड कार्यवाही में धारा 160 जा.फ़ौ. का नोटिस देकर गवाह मुखबिर के बताए रास्ते पर पहुंचकर नाकेबंदी कर मोटरसाइकिल में सवार दो व्यक्तियों को रोक कर उनका नाम पता पूछा गया मोटरसाइकिल चलाने वाले व्यक्ति अपना नाम रामानंद तिवारी एवं पीछे बैठा व्यक्ति रोहित भुइया बताया मौके पर तलाशी पंचनामा तैयार कर संदेही व्यक्ति की तलाशी लिया गया मोटरसाइकिल के पीछे बैठे संदेही रोहित भुइया के पास से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में भरी दो भूरे रंग के कार्टून में 48 पौव्वा देशी प्लेन शराब एवं 48 पौव्वा देशी मदिरा मसाला शराब प्राप्त हुई शराब को रखने परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर धारा 91 जा.फ़ौ. नोटिस दिया गया जिसके जवाब में कोई दस्तावेज नहीं होना पाया गया दोनों आरोपियों से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी से एक कार्टून के अंदर से 48 पौव्वा देशी प्लेन शराब प्रत्येक पौव्वा में 180ml भरी हुई थी कुल- 8.646 मिलीलीटर जिसकी कीमत ₹3840 एवं इसके साथ ही एक भूरे रंग के कार्टून के अंदर से 48 पौव्वा देशी मदिरा मसाला शराब सीलबंद प्रत्येक 180ml से भरी हुई थी आरोपी रामानंद तिवारी से परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी CG 04 CP 8405 जिसकी कीमत ₹25000 है जिसको पुलिस कब्जे में लिया गया आरोपी रामानंद तिवारी पिता नागेंद्र तिवारी उम्र- 39 वर्ष, ग्राम-बांये,थाना गड़वा,जिला- गड़वा,झारखंड एवं रोहित भुइया पिता स्वर्गीय जिलवाहन भइया,उम्र -50 वर्ष,ग्राम – खड़गपुर,थाना – हरियरगंज, जिला -पलामू झारखंड ने बताया कि किरण रेस्टोरेंट नारी थाना कुरूद जिला धमतरी में अजय सिंह नामक व्यक्ति के लिए शराब परिवहन वह बिक्री का कार्य करते हैं पुलिस मौके पर अपराध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तारी कर सूचना पर परिजन को दे दिया गया है धारा 34(2)आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया मामला अजमानतीय होने पर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया