शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय भखारा में मनाया गया हरेली महोत्सव

●युगल किशोर साहू●
भखारा■ नगर पंचायत भखारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला विकास समिति के सदस्यों की विशेष अनुरोध पर कलेक्टर पी.एस.एल्मा शनिवार को भखारा स्कूल पहुंचकर वृक्षारोपण सहित विद्यालय में बाल उद्यान भूमि का भूमि पूजन किया साथ ही होनहार छात्रों को प्रशंसनीय पत्र देकर सम्मानित किया इसके पश्चात शाला विकास समिति के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया शाला विकास समिति के अध्यक्ष संतोषी निषाद ने विद्यालय के मैदान समतलीकरण सहित अतिरिक्त कक्ष ,शाला में भृत्य एवं शिक्षक की कमी,जाति निवास प्रमाण पत्र के बनाने की प्रक्रिया को सरल करने की मांग रखी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भरत नाहर ने भखारा में आत्मानंद स्कूल खुलवाने की अपनी बात रखी जिससे नगर क्षेत्रों के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिले उक्त हरेली महोत्सव के आयोजन के दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षक छात्र छात्राओं एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में साला विकास समिति के अध्यक्ष संतोषी निषाद के द्वारा केक काटकर सभी का मुंह मीठा कराया गया,कार्यक्रम को सफल बनाने में साला समिति के सदस्यों,छात्र छात्राओं,गुरुजनों का विशेष सहयोग रहा।
उक्त अवसर पर भखारा तहसीलदार हनुमंत श्याम नायब तहसीलदार भूपेंद्र चंद्राकर, नगर पंचायत अधिकारी व कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।