खास खबर
गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी, जनपद पंचायत के 14 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया

●यजुवेंद्र सिंह ठाकुर●
कांकेर■ गोधन न्याय योजना अंतर्गत गौठानों में गोबर खरीदी हेतु पषुधन की संख्या का पंजीयन एवं गौठानों में नियमित रूप से गोबर की खरीदी नही होने, गौठान समिति द्वारा महिला स्व-सहातया समूह को गोबर नहीं दिये जाने, मल्टी एक्टीविटी की एंट्री एप में नही किये जाने तथा गौठानों में उपलब्ध वर्मी कम्पोस्ट एवं सुपर कम्पोस्ट के विक्रय में अपेक्षित प्रगति नहीं होने तृतीय चरण के गौठानों में वर्मीकम्पोस्ट उत्पादन सहित अन्य कार्यो में लापरवाही पाये जाने पर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा सभी जनपद पंचायत के 14 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर आगामी तीन दिवस में शत प्रतिषत कार्यों को पूर्ण कर गोधन न्याय योजना एवं जी-मैप के साप्टवेयर में इसकी एंट्री कर जवाब प्रस्तुत करने के लिए निर्देषित किया गया है।