खास खबर

उप स्वास्थ्य केंद्र कोलियारी में,लगा बूस्टर डोज का टीका

●युगल किशोर साहू●

धमतरी■  कोरोना के बहुत ही भयावह महामारी के तीसरी लहर के बाद चौथे लहर की आहट पूरे विश्व मे सुनाई दे रही है इसी बीच भारत वर्ष की आजादी के 75 वी वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है इस अवसर पर केंद्र सरकार के द्वारा 18से 60वर्ष के नागरिकों को कोरोना का बूस्टर डोज सभी सरकारी अस्पतालों में नियमित रूप से लगाया जा रहा है ब्लाक युवा कांग्रेस भखारा के अध्यक्ष राजू साहु ने भी अपने निज निवास ग्राम कोलियारी के उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर कोरोना से सुरक्षा का तीसरा टीका बूस्टर डोज के रूप मे लगवाया और सभी गांव क्षेत्र के नागरिकों से अपील की कि इस भयावह काल में जिस प्रकार हम अपनो को खोए है कई परिवार इस वैश्विक महामारी में पूर्ण रूप से तबाह हों चुके है इस आपदा से निपटने हेतु यह वैक्सीन कारगर साबित हुआ है अतः जिनका भी दूसरा डोज पूर्ण हुए 6माह पूर्ण हो चुका है वह अपने नजदीकी सरकारी अस्पतालों में जाकर नियमित रूप से बूस्टर डोज ले ताकि भविष्य में होने वाले covid 19 के कारणों से बचा जा सके साथ ही साथ सरकार के इस प्रयास को सफल बनावे सुरक्षित रहे इस कार्य को पूर्ण करने उप स्वास्थ्य केंद्र कोलियारी की ए एन एम श्री मति मंजू साहु ग्रामीण स्वास्थ अधिकारी श्री भरत साहु एवम ग्राम की मितानीन सेवाभाव के साथ लगे हुए है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button