जल जीवन मिशन के ठेकेदार द्वारा श्रमिकों के भुगतान मे नाटक..

●रायपुर ब्यूरो चीफ●
गौौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही■ ग्राम पंचायत खोड़री व जोगीसार मे ठेकेदार शालिग्राम गुप्ता के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत धरमलाल ग्वाल लूंगा व सीताराम केवल द्वारा मनमानी ढंग से काम करा लिया गया बाद में मजदूरी की रकम ₹62000 होने पर मजदूरों द्वारा मजदूरी की मांग की गई जिसमें ठेकेदार शालिग्राम द्वारा सिर्फ ₹5000 पकड़ा कर चलता कर दिया गया. ठेकेदार शालिग्राम गुप्ता खोडरी. बड़े-बड़े एमएलए और मंत्रियों का नाम लेता है ऐसा करना है प्रार्थी गणों का.
ठेकेदार द्वारा एचडी पीसी कनेक्शन दोनों ग्राम पंचायत में 65 प्लेटफार्म का काम कराया गया जो जल जीवन मिशन के तहत कार्य किए जा रहे थे. जिसकी भुगतान आज 11 माह से रुपए ₹57000 नहीं दिया गया है. श्रमिकों का कहना है कि इस रकम को लेने के लिए ₹20000 हमारा खुद का खर्च हो चुका है. ठेकेदार हमारे गांव से 50 किलोमीटर की दूरी पर रहता है जिससे हमारा जनजीवन त्रस्त हो चुका है.
तथा आज भरी बरसात में प्रार्थी वालों और सीता राम केवट के बच्चे दूसरों से रकम उधार लेकर अपना जीवन यापन करने को मजबूर है.जिसकी शिकायत माननीय कलेक्टर गौरेला पेंड्रा मरवाही को पत्र लिखकर के पूरी घटना से अवगत कराया गया है. अब देखना होगा कि माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा जल जीवन मिशन के ठेकेदार शालिग्राम गुप्ता के ऊपर क्या कार्यवाही की जाती है तथा गरीबों के ऊपर कितना प्रभाव होता है