खास खबर

समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाते कर्तव्यनिष्ठ सेनानियों की बुलंद आवाज़ है प्रधानमंत्री के मन की बात – रंजना साहू

विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने रामपुर वार्ड के पार्षद धनीराम सोनकर के निवास में शहर मंडल अध्यक्ष सहित विभिन्न जनों की उपस्थिति में सुना मन की बात

●युगल किशोर साहू●

धमतरी■ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के मन की बात के 97 संस्करण सुनने क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू रामपुर वार्ड के पार्षद एवं भाजपा वरिष्ठ धनीराम सोनकर के निवास पहुंची जहाँ भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू सहित बुथ क्रमाक 151, बुथ क्रमाक154, बुथ क्रमाक 153 के विभिन्न भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम का श्रवण किया, जिसमें मोदी जी ने देश के विकास के विभिन्न पहलुओं पर बातें रखी, जहां पर वह 74 वें गणतंत्र दिवस की उपलब्धियों को बताएं तो दूसरी ओर स्वास्थ्यवर्धक जीवन के लिए योग करने और मोटे अनाज का सेवन करने की बात कहीं। मोदी जी की मन की बात सुनने के उपरांत विधायक ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने देश हित के लिए अग्रणी होकर राष्ट्रभक्त के रूप में कार्य किए हैं, निश्चित ही हमारे जीवन को दीर्घायु एवं स्वस्थ बनाने के लिए योग को अपने जीवन के दैनिक दिनचर्या में स्वीकार करना होगा और मोटे अनाज का सेवन करते हुए अच्छे स्वास्थ्य का लाभ लेना होगा। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत देश विश्व शक्ति के रूप में आगे बढ़ रहे हैं निश्चित ही आगामी समय में हमारा देश विश्व के आर्थिक क्षेत्र सहित सभी क्षेत्रों में आगे होगा,हमारे देश में जनजाति समाज का विशेष स्थान है, जनजातीय समाज ने सभी क्षेत्रों में परचम लहराते हुए आगे बढ़ रहे हैं,तो वहीं मातृ शक्तियों ने गणतंत्र दिवस पर अपना हुनर दिखाते हुए हमारे भारत देश के समस्त मातृ शक्तियों का अभिवादन किए हैं और प्रधानमंत्री मोदी जी के मन की बात के कार्यक्रम की सार्थकता यह है कि देश एवं समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाते कर्तव्यनिष्ठ सेनानियों की बुलंद आवाज़ बन गया है। विजय साहू ने कहा कि केंद्र सरकार के नेतृत्व में देश आज विकास की ओर बढ़ रहा है। पार्षद धनीराम सोनकर, अनिल साहू, प्रताप देवांगन, रामगोपाल साहू, देवचरण ध्रुव, तिजबाती ध्रुव, गोपाल ठाकुर, सुनीता सोनकर, कैलाश सोनकर, अशोक डागा, भीम देवांगन, हरीश सोनकर, कुंजन सोनी, आदि मोदी की मन की बात सुनने उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button