खास खबर

वक्ता हो या श्रोता उसका नैतिक कर्तव्य अपने धर्म की रक्षा करना है – रंजना साहू

ग्राम श्यामतराई में आयोजित मानस प्रतियोगिता में रामकथा रसपान करने पहुंची विधायक रंजना डीपेंद्र साहू

●युगल किशोर साहू●

धमतरी■ ग्राम श्यामतराई में तीन दिवस तक भगवानश्री राम कथा का प्रवाह हो रहा है, जिसके द्वितीय दिवस पर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू संध्या कालीन बेला में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही, संध्या कालीन बेला में भगवान श्री राम के महा आरती में सम्मिलित होकर मानस परिवार ढाबा नगरी के मंडली के रामकथा प्रवाह का रसपान किए। आयोजक समिति एवं ग्राम वासियों के द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। विधायक ने रामकथा रसपान करने के बाद उपरांत मंच एवं श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमसे ज्यादा सब भाग्यशाली कोई नहीं है भगवान श्री राम के हम अतिप्रिय है क्योंकि छत्तीसगढ़ भगवान का ननिहाल है वनवास काल में समय पर दंडकारण्य क्षेत्र में प्रभु श्री राम ने सर्वाधिक समय यही व्यतीत किए हैं, बड़े ही सौभाग्य का विषय है कि छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा रामायण सम्मेलन होता है, अगर कहा जाए की प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर में कहीं ना कहीं एक रामायणी है। विधायक ने आगे कहा कि धर्म की रक्षा के लिए मंच में वक्ता हो या श्रोता उसका नैतिक कर्तव्य अपने धर्म की रक्षा करना है। पवित्र गरिमामई मंच से हमें सीखना होगा कि अन्याय और अत्याचार से लड़कर उसे दूर करना होगा। विगत 2 वर्ष से करोना संक्रमण के बाद यह पावन मंच पुनः प्रारंभ हुआ है, जो हम सभी धर्म प्रेमियों के लिए सौभाग्य की बात है। जनपद सदस्य धनेश्वर साहू ने आयोजक समिति को बधाई दिए एवं रामकथा रसपान किए। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, सरपंच अत्सला मरकाम, पूर्व सरपंच उमेश कुमार साहू, खेमलाल साहू, हेमंत पाले, श्रवण साहू, सोमनाथ साहू, धनसाय साहू, भोलाराम महँमल्ला, शत्रुघन साहू, प्यारीसाहू, अनूप साहू, तिलक साहू, लक्ष्मीकांत साहू, निरंजन साहू, ताम्रज्ध्वज साहू, सूर्यकांत साहू, धनेश साहू, द्वारिका प्रसाद साहू, पन्ना लाल साहू, रूपराम साहू, मुकेश सेन, मिलु राम साहू, नेगीराम साहू, अशोक कुमार साहू, नम्मोराम साहू सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button