खास खबर
अवैध रेत(बालू) से भरी ट्रक पकड़ाने के बाद भी रेत की अवैध उत्खनन पर अंकुश नहीं लगा पा रही प्रशासन !

●आशीष साहू●
सूरजपुर■ जिले में रेत (बालू) का अवैध उत्खनन जोरो शोरो से चल रहा है और शहर से उन रेतो को भरी दामों पर दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है!
दो – चार दिन पहले प्रशासन ने अवैध रेत से भरी गाडियां भी पकड़ी और कार्यवाही करते हुए उन गाडियां को कोतवाली सूरजपुर में खड़ी कराई उसके बावजूद भी रेट की अवैध उत्खनन में पूरी तरह अंकुश हमारी प्रशासन नही लगा पाई!
और रेत माफिया पूरे दमदारी से अवैध उत्खनन कर रहे है इससे पहले भी कई बार अवैध उत्खनन का काम रुका लेकिन प्रशासन पूरी तरह से इसपर अंकुश नहीं लगा पाई!