खास खबर
कांकेर जिला मुख्यालय न्यायालय में आज न्यायाधीशो और वकीलों ने बूस्टर डोज लगवाया न्यायालय में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया था कोरोना वैक्सीन बूस्टर डोज का शिविर

●यजुवेंद्र सिंह ठाकुर●
कांकेर■ आज दोपहर को जिला एवं सत्र न्यायालय उत्तर बस्तर कांकेर के परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांकेर एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोरोना बूस्टर डोज वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया जिसमें माननीय योगेश पारीक जी जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांकेर के द्वारा सर्वप्रथम वैक्सीन लगवा कर शिविर आरंभ किया गया साथ ही उनका परिवार भी इस शिविर मे भाग लिया और न्यायालय के सभी न्यायधीश उनका परिवार ने भी वैक्सीन लगवाया साथ ही न्यायालय के सभी कर्मचारीगण समस्त अधिवक्तागण और आए हुए पक्षकारों ने भी इस शिविर मे भाग लिया और सभी ने वैक्सीन लगाए ।