खास खबर

नक्सलियों ने बैनर बांधकर अंतागढ़ विधायक अनूप नाग को दी धमकी

●रिपुदमन सिंह बैस●

कांकेर जिले के पखानजूर बांदे मार्ग पर नक्सलियों के द्वारा बांधे गए बैनर। नक्सलियों ने बीती रात बैनर बांधकर चले गए। यह घटना बांदे ग्राम जाने के मुख्य मार्ग पर हुआ है। नक्सलियों ने अंतागढ़ विधायक अनूप नाग को टारगेट में लिया है। नक्सलियों बैनर में अंतागढ़ विधायक अनूप नाग को टारगेट में लेते हुए लिखा है कि विधायक अनूप नाग आदिवासी विरोधी है। अनूप नाग लोहा खदान के मालिकों के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। आदिवासियों के जल जंगल जमीन से विधायक को दूर रहने की बात बैनर में लिखी गई है।

गौरतलब है कि आज अंतागढ़ विधायक अनूप नाग का पखांजूर दौरा है और कृषि उपज मंडी के नए मनोनित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले है। ऐसे में नक्सलियों का बैनर सामने आया है। बहरहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर बैनर को अपने कब्जे में कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button