खास खबर

कलेक्टर ने निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल,प्रेस क्लब और स्मृति वाटिका का किया अवलोकन

गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में निर्माण कार्य में पूर्ण करने के निर्देश

●रायपुर ब्यूरो चीफ●

गौरेला पेंड्रा मरवाही■  कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज नगर पंचायत पेंड्रा और गौरेला में बन रहे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, प्रेस क्लब और स्मृति वाटिका की प्रगति का अवलोकन किया। उन्होंने सभी निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने मल्टीपर्पज खेल मैदान परिसर पेंड्रा में बन रहे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की ड्राइंग-नक्शा का अवलोकन किया और भवन की छत ढलाई माह अक्टूबर तक तथा भवन का निर्माण मार्च 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। यह स्कूल दो करोड़ 6 लाख रुपए की लागत से 11 हजार स्क्वायर फीट में बन रहा है। उन्होंने पेंड्रा में निर्माणाधीन प्रेस क्लब का निरीक्षण किया और यहां पार्किंग, बाउंड्री वाल बनाने के साथ ही हाल, लाइब्रेरी,लेट-बाथ आदि का अवलोकन किया। उन्होंने 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित हो रहे प्रेस क्लब को 2 अक्टूबर 2022 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गौरेला ब्लाक के ग्राम सेमरा में निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का अवलोकन किया और इसकी छत ढलाई माह नवंबर तक तथा भवन का निर्माण मार्च 2023 तक पूर्ण करने को कहा। यह भवन एक करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से 5 हजार स्क्वायर फीट में बन रहा है।
कलेक्टर ने गौरेला ब्लॉक के सारबहरा में बन रहे स्मृति वाटिका का भी अवलोकन किया। उन्होंने वाटिका के समीप स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण, सीढ़ियों में रेलिंग,पाथवे तथा बोटिंग प्वाइंट का कार्य शीघ्र पूर्ण करते हुए 15 अगस्त 2022 तक स्मृति वाटिका पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को वाटिका में लॉन बनाने, बाउंड्री किनारे छायादार पौधे लगाने तथा गार्डन के अंदर रंग-बिरंगे फूलों के पौधे लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण श्री डी आर साहू, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री शरद श्रीवास्तव,अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण श्री मनोज जैन,अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी श्री पी एल पड़वार, वरिष्ठ उद्यान अधीक्षक श्री टी आर दिनकर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button